कई जगह जल भराव, आमजन पर बारिश का असर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के विभिन्न जिलों में मानसूनी बारिश का दौर जारी हैपिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद में 195 मिलीमीटर बारिश हुई। टोंक जिले में 15 स्थानो पर 100 से 162 मिलीमीटर बारिश हुई। भारी से अति भारी बारिश होने से आमजन पर असर नजर आ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार टोंक जिले में 18 जगह वर्षा मापक केंद्र स्थापित है। उनमें से 15 स्टेशन ऐसे है जहां पर 24 घंटें में 100 से 162 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। Heavy to very heavy rain occurred at many places in Tonk district in 24 hours
उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का इंतजार
टोंक जिले के देओली में 162, मालपुरा 144, पीपलू 142, टोंक तहसील मुख्यालय पर 137, अलीगढ़ 130, नासीरदा 125, पंवार सागर 125, दूणी 123, टोरडी सागर 122, नगरफोर्ट में 115, ठिकरिया 100, बीसलपुर डैम पर 141 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। दूसरी तरफ उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का इंतजार बना हुआ है।
प्रदेश में कई जगह हुई तेज बारिश
टोडारायसिंह 126, किशनगंज 98, बारा 70, निवाई बूंदी 116, हिंडोली 85, करोली के श्री महावीर जी 128, करोली 121, पंछाना डेम 81, हिंडौन 81, कोटा के खतौली 122, पीपलदा 80, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा 93 और खंडार में 71 मिलीमीटर बारिश हुई।
पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती
आज भी पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश एवं जयपुर, भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानो पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। 7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। 9-10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें