एआर लाइव न्यूज। ब्रिटेन में हुए चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं अब ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री होंगे। बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स के न्यौते पर स्टार्मर पैलेस पहुंचेंगे।
ब्रिटेन में हुए चुनाव के आज 5 जुलाई को परिणाम घोषित हुए हैं, जिसमें लेबर पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 412 सीटें जीत ली हैं। 650 सीटों में से 412 सीटें जीतने के बाद लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। (keir starmer britain prime minister)
लेबर पार्टी ने 14 साल बाद इतनी सीटें जीतकर जोरदार वापसी की है। वहीं ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को इस चुनाव में मात्र 120 सीटें ही मिली हैं, बीते 200 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कंजर्वेटिव पार्टी को इतनी कम सीटें मिली हों।
यूके की जनता सत्ता में परिवर्तन चाहती है
लेबर पार्टी की इतनी शानदार जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यूके की जनता सत्ता में परिवर्तन चाहती थी। इस मौके पर कीर स्टार्मर ने कहा कि परिवर्तन यहीं से शुरू होता है, क्योंकि यह आपका लोकतंत्र, आपका समुदाय और आपका भविष्य है। आपने वोट दिया है, अब यह वक्त है कि हम कुछ करें।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें