सत्संग में आए लोगों की वास्तविक संख्या छुपाने के लिए उनकी चप्पलों को बाबा के सेवादारों ने खेतों में फेंक दिया
एआर लाइव न्यूज। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गयी है। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे हैं, यहां जिला अस्पताल में उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। (UP hathras stampede death)
जिस बाबा को सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु सत्संग में पहुंचे थे, हादसे में बाद से उस बाबा की तरफ से न तो कोई बयान आया है और न ही बाबा सामने आए, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही बाबा फरार हैं। पुलिस ने एफआईआर में बताया कि नारायण हरि उर्फ साकार विश्वहरि उर्फ भोले बाबा के सेवादारों ने कई साक्ष्य छुपाए। आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन को कार्यक्रम की अनुमति में 80 हजार श्रद्धालुओं के आने की जानकारी दी थी, जबकि ढाई लाख लोग सत्संग में पहुंच थे। हादसे के बाद जहां प्रशासन बचाव कार्य में व्यस्त था, इस दौरान बाबा के सेवादारों ने सत्संग में आए लोगों की वास्तविक संख्या छुपाने के लिए लोगों के चप्पलों को आस-पास के खेतों में फेंक दिया।
आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें आरोपियों के कॉलम में आयोजकों के नाम तो हैं, लेकिन बाबा नारायण हरि का नाम नहीं है। एफआईआर गैर इरादतन हत्या, हत्या का प्रयास, आरोपियों को बचाने के लिए साक्ष्य छुपाने और गलत सूचना देने के आरोपों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालां कि एफआईआर के आरोपियों में बाबा का नाम नहीं है।
एफआईआर में लिखा गया है कि आयोजकों की ओर से कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में पुलिस को हादसे के बाद भी बचाव कार्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : सत्संग में मची भगदड़, जो गिरा वह कुचल दिया गया
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें