उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार दोपहर कुछ देर के लिए हल्की से मध्यम बारिश हुई। सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में उदयपुर जिले के गोगुंदा में तीन इंच बारिश दर्ज हुई।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार 24 घंटों में उदयपुर जिले के गोगुंदा में 72 मिलीमीटर, बांसवाड़ा जिले के घाटोल में 76 और दानपूर में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजसमंद जिले के देवगढ़ में 60, गढ़बोर 50, डूंगरपुर जिले के बनकोड़ा में 53 और पीपलखूट में 50 और चित्तौड़ जिले के बेगूं में 47 मिलीमीटर बारिश हुई। monsoon rain in udaipur banswada
3 से 5 जुलाई कहीं-कहीं बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 1 व 2 जुलाई के दौरान उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3 से 5 जुलाई के दौरान उदयपुर, भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें