उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने चिकित्सा तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। जयपुर में आयोजित शिक्षाविदों के समारोह में डॉ. अरविंदर सिंह को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। (arth ceo dr arvinder singh honoured by deputy cm premchand bairwa in jaipur)
उपमुख्यमंत्री ने डॉ. सिंह को डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रिटिश पार्लियामेंट सम्मान, सिंगापुर में ग्लोबल मास्टर माइंड अवार्ड तथा उदयपुर में अर्थ डायग्नोस्टिक, स्किन व फिटनेस के लिए सराहा। डॉ. सिंह को हाल में ही 100 बेस्ट ऑफ इंडिया की सूची में भी शामिल किया गया था। शिक्षाविदों के समारोह में डॉ. सिंह ने राजस्थान के शिक्षा प्रणाली, चिकित्सा के क्षेत्र में अर्थ के योगदान तथा हेल्थ केयर वर्कर्स को कम्युनिकेशन तथा मेडिकल लॉ में ट्रेनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। arth ceo dr arvinder singh honoured by deputy cm premchand bairwa in jaipur for his contribution in health education sector
यह भी पढ़ें : देश के टॉप 100 बेस्ट ऑफ इंडिया में शामिल उदयपुर के डॉ अरविंदर सिंह