एआर लाइव न्यूज। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन में बिजनेस रिकॉर्ड की हेराफेरी करने संबंधित 34 मामलों में दोषी करार दिए गए हैं। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने डोनाल्ड ट्रम्प को दोषी माना है, वहीं अगली तारीख 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के इतिहास में ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे, जो किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए हैं।(donald trump hush money trial)
12 मेंबर की ज्यूरी ने ट्रम्प के दोषी पाया
ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे। यह मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। इसके खुलासे के बाद डोनाल्ड ट्रम्प पर आपराधिक केस चलाया गया।
अमेरिकन मीडिया के अनुसार कोर्ट ने 6 सप्ताह में 22 गवाहों को सुना। इनमें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स भी शामिल थीं। दो दिनों तक विचार-विमर्श के बाद 12 मेंबर की ज्यूरी ने ट्रम्प के दोषी पाए जाने का फैसला सुनाया। अगली सुनवायी 11 जुलाई को होगी, तब केस में सजा सुनाई जाएगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें