एआर लाइव न्यूज। गुजरात के राजकोट शहर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है, मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। राजकोट पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक और उसके मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। यह गेम जोन फायर डिपार्टमेंट से एनओसी लिए बगैर ही संचालित हो रहा था। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर दुख और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।(rajkot TRP Game Zone fire)
टिकट सस्ती की तो आ गयी बहुत ज्यादा भीड़
बताया जा रहा है कि गेम जोन की टिकट 500 रूपए थी, लेकिन वीकेंड पर टिकट सस्सा कर 99 रूपए कर दिया था। बच्चों की भी स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं, ऐसे में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग बच्चों और परिवार सहित गेम जोन में पहुंचे थे। गेम जोन से अंदर-बाहर जाने का एक ही रास्ता था। गेम जोन में जब आग लगी तो लोगों को बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला।
वेल्डिंग से निकली चिंगारी से हुआ ब्लास्ट और आग चंद सैकंड में फैल गयी।
गेम जोन का पूरा स्ट्रक्चर ही ऐसा कि चंद मिनट में भीषण हो गयी आग
जानकारी के अनुसार यह गेम तीन मंजिला गेम जोन 2020 में बनाया गया था। इसका स्ट्रक्चर लकड़ी और टीन शेड पर खड़ा था। कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। एक जगह सीढ़ी पर वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से ब्लास्ट हुआ और आसपास आग लग गई। गेम जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था। स्ट्रक्चर लकड़ी, टीन और थर्मोकोल शीट से बनाया गया था। फर्श पर भी रबड़, रैग्जिन और थर्मोकोल लगा था। इसके अलावा गेज जोन में 2 हजार लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल भी स्टोर किया गया था। गेम जोन में कई टायर भी रखे थे। इन सभी कारणों के चलते आग कुछ मिनटों में ही तेजी से फैल गई। गेम जोन के तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को तो बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें