उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह को भारत की प्रतिष्ठित इंडिया टुडे मैगजीन ने अपने 2024 के वार्षिक संस्करण में बेस्ट ऑफ इंडिया के शीर्ष 100 में शुमार किया गया है। डॉ. सिंह को यह सम्मान मेडिकल तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।(dr arvinder singh in best of 100 india today magazine)
डॉ. अरविंदर को विगत वर्ष में ब्रिटिश पार्लियामेंट अवॉर्ड और सिंगापुर में एशियन बिज़नेस कॉन्क्लेव में भी उनके डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा ग्लोबल मास्टर माइंड अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। डॉ. अरविंदर सिंह सर्वाधिक डिग्रीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड और 80 प्रतिशत दिव्यांगता के साथ बाइक पर लद्दाख खारदुंगला पार करके दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। इसके लिए लद्दाख के गवर्नर द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया था। dr arvinder singh in best of 100 india today magazine
इंटरनेशनल स्पीकर के तौर पर दो बार टेडएक्स प्लेटफार्म पर आए
डॉ. अरविंदर इंटरनेशनल स्पीकर के तौर पर दो बार टेडएक्स प्लेटफार्म पर आने वाले पहले राजस्थानी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर हैं। डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि वह इस सम्मान से खुश हैं कि उदयपुर का नाम राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का अवसर मिला।
यह भी पढ़ें : ग्लोबल मास्टर माइंड अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं उदयपुर के ये डॉक्टर
संबंधित खबर : रैंकिंग में किसने टाइटेनिक के हीरो को का पछाड़ा
यह भी पढ़ें : ब्रिटिश संसद में सम्मानित हो चुके हैं डॉ अरविंदर सिंह