राजस्थान में आग बरसा रहा सूरज
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप ही राजस्थान में आज मंगलवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस सीजन में आज प्रदेश का सबसे गर्म दिन रहा। उदयपुर में आज दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पिलानी झुंझुनू में 47.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के 16 जिलों में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है।(heat wave in udaipur rajasthan) heat wave in udaipur rajasthan
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे और आने वाले 72 घंटों में तापमान में 2 डिग्री और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। 23-24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने और तीव्र हीटवेव हाने की संभावना जताई है।
रात को भी नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार दिन ही नहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। आगामी 4 से 5 दिन राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और कहीं-कहीं उष्ण रात्रि वार्म नाईट रहने की संभावना है।
जाने प्रदेश के किस जिले में कितना रहा रिकॉर्ड तापमान
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें