बाइक पंचर होने से भाई के पीछे चल रही थी युवती
डूंगरपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे से युवती का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बाइक पंक्चर होने पर युवती भाई की बाइक के पीछे-पीछे चल रही थी, इसी दौरान एक कार आयी और कार सवार तीन युवक उस युवती का अपहरण कर सूनसान जगह ले गए, जहां आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और देर रात नेशनल हाइवे पर बरोठी के पास युवती को छोड़कर फरार हो गए। (girl kidnapped and gang raped in dungarpur)
डूंगरपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने बताया कि 9 मई की रात युवती उसके मंगेतर को लेने के लिए चचेरे भाई के साथ बिछीवाड़ा बस स्टैंड जा रही थी। हाईवे पर गाड़ी पंक्चर हो गयी, तो वे दोनों पैदल-पैदल चलने लगे। युवती चचेरे भाई के पीछे चल रही थी, बीच में कुछ समय के लिए युवती भाई से काफी पीछे हो गयी, इसी दौरान युवती के पास एक कार आकर रूकी और कुछ सैकंड में ही कार सवार युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया।
युवती के आगे बाइक के साथ चल रहा भाई जब तक कुछ समझ पाता आरोपी युवती का अपहरण कर उसे ले जा चुके थे। आरोपी युवती को सूनसान जगह ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी युवक देर रात युवती को नेशनल हाइवे पर बरोठी के पास युवती को छोड़कर फरार हो गए। बदहवास हालत में युवती बमुश्किल उसके घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनायी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें