उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के एनाटॉमी विभाग की ओर से देहदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. एमएम मंगल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को देहदान के महत्व और चिकित्सा शिक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताना व जागरूक करना है। जिससे भावी स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षण दिया जा सके।(body donation awareness program)
इस दौरान डॉ. ईशा श्रीवास्तव ने देहदान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए देहदान की प्रकिया के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान पीएमसीएच में कार्यरत भीम सिंह सरूपरिया और उनकी धर्मपत्नि चन्द्रकला सरूपरिया के साथ ही अमित चौधरी ने देहदान का संकल्प पत्र भरा।
कार्यक्रम में पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. एमएम मंगल, प्रो.वीसी डॉ. संगीता चौहान, एडिशनल प्रिसिंपल डॉ. विनोदनी वराहाड, एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हीना शर्मा, भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा गंगराडे सहित पीएमसीएच के सभी विभागो के विभागाध्यक्ष और मेडिकल स्टूडेंट्स सहित मरीजों के परिजनों ने हिस्सा लिया।