भरतपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भरतपुर रेंज की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो साइबर ठगों को ठगी करने में उपयोग होने वाली सिम प्रोवाइड करता है। यह गिरोह पश्चिम बंगाल में जीवन यापन कर रहे अत्यधिक गरीब लोगों से 200-200 रूपए में सिम खरीदता है और साइबर ठगों को दस हजार रूपए में बेच देता है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पिछले तीन महीनों में 3000 सिम साइबर मेवात के ठगों को बेच चुके हैं। fake sim provider gang
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि स्पेशल टीम और डीग थाने की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जोधपुर निवासी लियाकत 24 पुत्र हमीदा, रुकमुद्दीन 37 पुत्र रूजदार और महेन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पश्चिम बंगाल के गरीब ग्रामीणों से सिम खरीदकर मेवात लेकर आते थे। आरोपियों के कब्जे से 187 फर्जी सिम, एक लैपटॉप, 10 स्मार्टफोन व एक कीपैड फोन, एक अवैध कट्टा व एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
ससुराल जाने के बहाने पश्चिम बंगाल से खरीदता था सिम
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत के मामा पश्चिम बंगाल में रहते हैं, उन्होंने 2022 में आरोपी लियाकत की शादी पश्चिम बंगाल की एक लड़की से करवा दी थी। ससुराल आने-जाने के बहाने लियाकत पश्चिम बंगाल अक्सर आने लगा। आरोपी लियाकत के ताऊ का लड़का आसू भी ऑनलाइन ठगी, ठगों को एटीएम और सिम उपलब्ध करवाने जैसे काम करता था, जिससे वह ठगी के इस तरीके और गिरोह के बारे में जानता था। आसू की जनवरी 2024 में मौत हो गयी।
आसू की मौत के बाद जनवरी से आरोपी लियाकत ठगी करने वाली रुक्कू गैंग में शामिल हो गया। आरोपी लियाकत अपने सुसराल और मामा के घर जाने के बहाने पश्चिम बंगाल जाता और वहां गांव-गांव में घूमकर बेहद गरीब लोगों को 200-200 रूपए का लालच देकर उनके नाम पर सिम ले लेता था। यह सिम लियाकत रूक्कू को 1500 से 2000 रूपए में बेचता था और रूक्कू साइबर ठगों को प्रति सिम 5 हजार से 10 हजार रूपए में बेचता था।
तीन माह में बेची 3 हजार सिम
पुलिस ने खुलासा कर बताया कि आरोपियों ने बीते तीन महीने में पश्चिम बंगाल से 3000 सिम खरीदी और ज्यादातर सिम साइबर ठगों को उपलब्ध कभी करवा दी थी। साइबर ठगों ने जब और सिम की डिमांग की तो आरोपी कोलकाता जाकर एयरटेल, जियो व वोडाफोन की 187 सिम लेकर वापस गावं लौट रहा था, तभी पुलिस ने उसे धरदबोचा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें