डॉ. अरविंदर ने कहा सफलता के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ ग्रुप के सीईओ तथा डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय टेडेक्स स्पीकर के रूप में आमंत्रित हुए (tedx invites dr. arvinder singh)। टेड एक्स पर दोबारा आमन्त्रित होने वाले राजस्थान के पहले डॉक्टर हैं। टेड एक्स टॉक में डॉ. अरविंदर जब पहली बार गए थे, तब वे “इंस्पायरिंग लाइफ स्टोरी” पर बात कर हजारों करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने थे, तो इस बार उन्होंने उनके जीवन और कॅरियर में सफलता पाने के अनुभवों को साझा किया। (tedx invites dr. arvinder singh)
टेड टॉक के जयपुर में हुए समारोह में डॉ. अरविंदर ने बताया कि किताबी ज्ञान के अलावा जीवन में लाइफ स्किल्स का बहुत महत्व है। कम्युनिकेशन, नेगोशिएशन, प्रेज़न्टेशन स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग ये सारी विद्याएं जीवन में सफलता के नए आयाम छूने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। डॉक्टर सिंह ने कहा एकेडमिक शिक्षा मजबूत नींव का तो काम करती है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं, पढ़ाई के साथ-साथ इन स्किल्स को सीखना आवश्यक है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा और प्रख्यात अमेरिकन ग्रुप है टेड एक्स
टेड एक्स एक बडा और प्रख्यात अमेरिकन ग्रुप है। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वस्तरीय स्पीकर्स को आमंत्रित करता है और उनके विचारों और उनकी जीवन यात्रा को सार्वजनिक कर प्रेरणा प्रदान करता है।
डाक्टर सिंह ने गत वर्ष भी इंस्पायरिंग लाइफ़ स्टोरीज़ सेक्शन के अन्दर अपनी टेड टॉक दिया था। डाक्टर सिंह ने बताया कि वह इस बात से प्रसन्नता महसूस करते हैं कि उन्हें उदयपुर का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाने का मौका मिला। इसके पहले भी इसी वर्ष डॉ.अरविंदर सिंह ब्रिटिश पार्लियामेंट तथा एशियन बिज़नेस कॉन्क्लेव में भी ग्लोबल मास्टर माइंड का अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : उदयपुर के डॉक्टर अरविंदर ब्रिटिश संसद में हो चुके हैं सम्मानित