नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) को जहर देने की खबर तेजी से फैल रही है, बताया जा रहा है कि दाऊद को जहर देने से उसकी हालत गंभीर है और वह पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में भर्ती है। हालां कि पाकिस्तान की सरकार की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची के अस्पताल में भर्ती कराए जाने का दावा किया जा रहा है। दाऊद को जहर देने की खबर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया, स्थिति यह हो गयी कि पाकिस्तान में इस खबर को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है।
पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने कथिततौर पर दाऊद को जहर देने की बात कही है, हालां कि उन्होंने ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है और यह भी लिखा है कि “कौन माई का लाल इसकी पुष्टि कर सकता है”। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि पाकिस्तान की आवाम इस खबर पर डर के मारे कुछ नहीं बोल रही है। दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर के चलते वह सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें