भुवनेश्वर (एआर लाइव न्यूज)। ओडिशा में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। क्योंझर (Odisha Keonjhar accident) जिले के घाटगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर यात्रियों से भरी हुई वैन एक खड़े ट्रक घुस गई। हादसे में 3 महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गंजम जिले के दिगपहांडी निवासी 20 लोग सुबह 8 बजे वैन में सवार होकर पोदामारी गांव से मां तारिणी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार वैन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की ने घाटगांव अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटगांव अस्पताल पहुँचाया, जिसके बाद में घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जाँच के अनुसार अनुमानतः घने कोहरे के कारण वैन ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखा होगा। हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस हादसे की जाँच कर रही है।