उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार शाम को उदयपुर शहर मेें भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में रोड शो किया। भाजपा के चुनावी रथ पर सवार नड्डा का रोड शो टाउनहॉल से रवाना हुआ। (BJP Leader JP Nadda road show in udaipur) इस दौरान चुनावी रथ के आगे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता डीजे पर बजते गीतों पर नाचते हुए जोशीले अंदाज में नजर आए। जैसे जैसे रोड शो में चुनावी रथ आगे बढ़ता रहा वैसे वैसे कार्यकर्ताओं की भीड़ भी बढ़ती रही।
विधानसभा चुनाव में उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो से कार्यकर्ताओं में जोश और बढ़ गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस में अब तक सीएम अशोक गहलोत का रोड शो ही हुआ है। चुनावी मुकाबले में आमजन इसको भी अलग अलग रूप में देख रहे है।
महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई रोड शो की शोभा
जेपी नड्डा के इस रोड शो में वैसे तो अधिकांश कार्यकर्ता जोश में नजर आए, लेकिन भगवा रंग की ड्रेस और साफा पहने महिला कार्यकर्ताओं ने इस रोड की शोभा बढ़ा दी। जगह जगह आतिशबाजी से रोड शो का स्वागत भी हुआ। रोड शो का लाइव फेसबुक पेज https://www.youtube.com/live/99V2Qoa-GZg?si=wBAOiH8Y5z2Eun5J पर देखें
पूर्व में तय रूट में किया बदलाव
रोड शो के लिए पूर्व में टाउनहॉल,सूरजपोल,मुखर्जी चौक,घंटाघर,मोती चौहट्टा होते हुए हाथीपोल का रूट तय किया गया था, लेकिन चुनावी रथ की हाईट ज्यादा होने और अंदरूनी शहर के इस रूट में जगह बिजली और केबल के वायर नीचे होने से रूट में बदलाव किया। नए रूट में टाउनहॉल से रोड शो शुरू होकर देहलीगेट से अश्विनी बाजार होते हुए हाथीपोल को शामिल किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
खबरों के लिए एआर लाइव न्यूज के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/arlivenews को लाइक एंड फोलो करें।