जयपुर,एआर लाइव न्यूज। आरपीएससी ने शनिवार को आरएएस-2021 का परीक्षा परिणाम (RAS-2021 exam result) घोषित कर दिया है। इसके बाद अब प्रदेश को 988 अफसर मिलेंगे। 2155 अभ्यर्थी वरीयता सूची में शामिल हुए थे, जिनके 10 जुलाई से 17 नवंबर तक इंटरव्यू हुए। इसके बाद आज आरपीएससी ने 988 पदों पर परिणाम जारी कर दिया है।
टॉप 10 में श्रीगंगानगर के तीन अभ्यर्थी
परीक्षा परिणाम के अनुसार आरएएस-2021 में श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं श्रीगंगानगर की ही प्रिया बजाज दूसरे नंबर रही हैं। हनुमानगढ़ गढ़ के किरणपाल तीसरे स्थान, जोधपुर के विश्वजीत सिंह चौथे, करौली की भारती गुप्ता पांचवें, उदयपुर की आकांक्षा दुबे छठे, सीकर की कंचन चौधरी सातवें, श्रीगंगानगर के शुभम शर्मा 8वें, बीकानेर के उदसरिया 9वें और जालोर के सत्यनारायण 10वें स्थान पर रहे हैं।