एआर लाइव न्यूज। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (kulgam encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं। आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सेना को कुलगाम के सामनू क्षेत्र में आतंकियों के छुपे होने का इनपुट मिला था। इस पर 16 नवंबर शाम सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। रातभर चली चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है, वहीं अन्य आतंकियों के लिए क्षेत्र की सघन तलाशी जारी है।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी। कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर शांति रहने के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई। जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, आज सुबह हुई गोलीबारी में उसमें आग लग गई। जिससे आतंकवादियों को बाहर निकलना पड़ा और सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया।