जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरूवार को चुनावी घोषणा पत्र के रूप में संकल्प पत्र जारी कर दिया। भाजपा के घोषणा पत्र को ”आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 ” दिया गया है। BJP sankal patra
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में शामिल घोषणाओं को हम संकल्प के रूप में पूरा करेंगे। भाजपा के लिए विकास का रोडमैप संकल्प पत्र है। सबका साथ सबका विकास करेंगे और गरीब दलित का ध्यान रखने के साथ ही प्रदेश में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर विकसित भी करेंगे।
एसआईटी का करेंगे गठन
नड्डा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई जाएगी। जो लोग पेपर लीक, माइनिंग, फर्टिलाइजर, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न भ्रष्टाचारों में जो लोग शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संकल्प पत्र में शामिल है कई घोषणाएं
भाजपा के संकल्प पत्र में स्थानीय कल्चर और टूरिज्म को बढ़ावा देने, मानगढ़ धाम विकास, प्रदेश के युवाओं को अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देने, प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को और मजबूत बनाने, इंफ्रास्ट्रक्चर, जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है उन्हें मुआवजा देने के लिए कमेटी बनाने, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाने, गेंहू की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देने, मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू करने, बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड देने, हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोलने, उज्जवला योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर देने जैसी कई घोषणाएं संकल्प पत्र में शामिल की गई है।
कांग्रेस सरकार पर उठाऐ सवाल
संकल्प पत्र जारी करते समय जेपी नड्डा ने राजस्थान सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कई बार पेपर लीक हुए इससे युवाओं के साथ धोखा हुआ है। प्रदेश में अपराध भी कम नहीं हुआ। संकल्प पत्र जारी होने के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता मौजूद रहे।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।