बहरे बच्चों के लिए वरदान है कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी : डॉ. हंस
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नजदीकी रिश्तों में शादी करना बच्चों में जन्मजात बहरेपन का एक बड़ा कारण है, इसके अलावा गर्भावस्था में महिला का टोक्सोप्लाजमोसिज, रूबेला, साइटोमेगालोवायरस, खसरा जैसे संक्रमण से ग्रसित होने से भी कई बार आने वाला बच्चा जन्मजात बहरेपन का शिकार हो जाता है। पिछले तीन सालों में लोगों में बढ़ रहे बहरेपन के पीछे कोविड भी एक बड़ा कारण है, यह जानकारी पद्मश्री डॉ. जेएम हंस ने पीएमसीएच में नाक-कान-गला रोग को लेकर आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस में दी। डॉ. हंस ने कहा कोविड के दो साल बाद भी लोगों में बहरेपन की समस्या आ रही है, पिछले कुछ समय से करीब 30 प्रतिशत केस हमारे पास पोस्ट कोविड के आ रहे हैं।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कान-नाक-गला रोग विभाग एवं मेवाड़ रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से आयोजित “पद्मविभूषण प्रोफेसर एलएच हीरानन्दानी एओआई नेशनल मिड टर्म कॉन्फ्रेस” में देश के जाने-माने कॉकलियर इम्प्लांट सर्जन पदमश्री डॉ. जेएम हंस ने हिस्सा लिया। बहरेपन के कारण और इलाज को लेकर पद्मश्री डॉ जेएम हंस ने क्या कहा विस्तार से सुनें :-
एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने कॉन्फ्रेंस में लाइव सर्जरी दिखाईं
डॉ. हंस ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट बहरेपन का शिकार बच्चों के लिए एक वरदान है। खासबात है कि कॉकलियर इम्प्लांट में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट नहीं होता है, इससे यह कभी खराब नहीं होती। मतलब बहरेपन का शिकार बच्चा कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी के बाद पूरी जिंदगी सामान्य तरीके से जी सकता है। उन्होंने कॉन्फ्रेस में कॉकलियर इम्पॉल्ट की नई तकनीक “इलेक्ट्रॉनिक फ्री इम्प्लांट” को लाइव सर्जरी द्वारा एक बच्चे को लगाया।
कॉफ्रेन्स के सचिव डॉ. एसएस कौशिक ने बताया कि तीन दिवसीय कॉन्फ्रेस में शनिवार को प्रथम सत्र में पद्मश्री डॉ. जेएम हंस ने लाइव कॉकलियर इम्पॉन्ट सर्जरी, डॉ. रामलिंगम ने स्टेपडोटामी, डॉ. दीपक हल्दीपुर ने फेस सर्जरी, डॉ. एच विजेन्द्र ने टिमपेनोसेलेरोसिस, डॉ. एसपी दुबे ने रिवीजन एंडोस्कॉपिक डीसीआर, डॉ. संजय अग्रवाल ने एंडयूरल टिम्पेनोप्लास्टी और डॉ. एसएस कौशिक ने कैरोटिड बाडी ट्यूमर की लाइव सर्जरी दिखाई।
द्वितीय सत्र में पत्र वाचन, पोस्टर प्रजेन्टेशन, गेस्ट लेक्चर, एर्लजी पर कार्यशाला एवं क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया।कॉन्फ्रेंस की चेयरमैन रिचा गुप्ता ने बताया कि पैनल डिस्कशन और गेस्ट लेक्चर में चिकित्सक नवीन विधाओं, ईएनटी में रोबोटिक सर्जरी पर विचार विमर्श करेगें।