हांगझोऊ (एआर लाइव न्यूज)। भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ अब भारत के पदकों की संख्या 82 हो गई है, जिसमें 19 स्वर्ण पदक शामिल हैं।
भारतीय टीम की ज्योति, अदिति और परनीत की भारतीय टीम ने 50 मीटर रेंज में 25 से अधिक तीरों से आयोजित प्रतियोगिता में चीनी ताइपे टीम की चेन यी-ह्सुआन, आई-जौ हुआंग और लू-यून वांग को हराने के लिए सटीक निशाना दागा। प्रत्येक टीम ने बारी-बारी से 4 राउंड में अपना निशाना दागा।
एक अंक से जीता गोल्ड
भारतीय टीम शुरुआत में दो अंकों से पीछे चल रही थी। लेकिन जोरदार वापसी करते हुए अंतिम छोर तक स्कोर 171-171 पर पहुंच गया। फिर भारत ने अंत मे चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक मैच जीत लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने हांगझोउ में एशियाई खेल 2023 में महिला तीरंदाजी कम्पाउंड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ज्योति सुरेखा वेन्नम, परणीत कौर और अदिति गोपीचंद को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत की महिला तीरंदाज़ों ने कम्पाउंड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता! ज्योति सुरेखा वेन्नम, परणीत कौर और अदिति गोपीचंद को बधाई! उनके बेजोड़ प्रदर्शन, फोकस और समर्पण ने हमारे देश को अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित किया है। यह जीत उनके असाधारण कौशल और टीम वर्क का प्रमाण है।