उदयपुर (एआर लाइव न्यूज)। हेयर एंड ब्यूटी फैडरेशन इण्डिया (Hair and Beauty Federation India) (HBF) के फाउंडर अशोक पालीवाल फेडरेशन के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। फाउंडर टीम और फेडरेशन के समस्त सदस्य द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि अशोक पालीवाल ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन, हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान और लेक सिटी ब्यूटी क्लब उदयपुर के फाउंडर भी है।