सीएम गहलोत मिशन 2030 को लेकर हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानियों से करेंगे मुलाकात
हैदराबाद,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सीडब्ल्यूसी की आज से हैदराबाद में बैठक शुरू हुई है। यह बैठक पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए एआईसीसी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंच गए हैं।
बैठक में लोक सभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए राज्यों में कांग्रेस को मजबूत बनाने और चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा होगी। सीडब्ल्यूसी की हाल ही हुए पुर्नगठन के बाद यह पहली बैठक है, इस लिहाज से भी यह बैठक अहम मानी जा रही है।
प्रवासी राजस्थानियों से मिलेंगे अशोक गहलोत
हैदराबाद में अशोक सीडब्ल्यूसी बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात करेंगे। यह कार्यक्रम हैदराबाद में राजस्थान फाउंडेशन की ओर से आयोजित हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में राजस्थानी शामिल होंगे। सीएम इसमें प्रवासी राजस्थानियों से बातचीत कर मिशन 2030 पर चर्चा करेंगे और सुझाव आमंत्रित करेंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।