पहलवान विनेश फोगाट ने कहा 15 जून को चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय कुश्ती संघ डब्ल्यूएफआई के चुनाव की सोमवार को घोषणा कर दी गयी है। चुनाव 4 जुलाई को होंगे और बड़ी बात है कि अध्यक्ष सहित किसी भी पद पर बृजभूषण शरण सिंह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। फडरेशन के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए गए हैं। पिछले दिनों खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ हुई मीटिंग में 30 जून तक चुनाव करवाने का आश्वासन दिया था।
पहलवान विनेश फोगाट ने सोमवार को कहा कि वे 15 जून को चार्जशीट पेश होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पुलिस की मंशा भी स्पष्ट हो जाएगी। इसी के बाद वे आंदोलन को लेकर घोषणा करेंगे और रणनीति बनाएंगे।
बृजभूषण सिंह के खिलाफ बयान देने वाले रैफरी को एशियन चैंपियनशिप से हटाया
इधर पुलिस जांच में बृजभूषण के खिलाफ बयान देने वाले रेफरी जगबीर सिंह सहित एक अन्य रेफरी और एक कोच को एशियन चैंपियनशिप से हटाने की बड़ी खबर सामने आयी है। कजाकिस्तान में 10 से 18 जून तक अंडर-23 और अंडर 17 कैटेगरी में एशियन चैंपियनशिप होनी है। इस एशियन चैंपियनशिप से रैफरी जगबीर सिंह और रैफरी वीरेन्द्र मलिक और कोच राजीव को हटा दिया गया है।
जहां जगबीर सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बयान दिए हैं, वहीं वीरेन्द्र मलिक और राजीव बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2014 में यौन उत्पीड़न के एक मामले में रैफरी वीरेन्द्र मलिक के डिटेन किया गया था, तब 2014 में फडरेशन ने वीरेन्द्र मलिक को निलंबित किया था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।