खाप और किसान दिल्ली में दूध, सब्जी, फल और अन्य सामान की सप्लाई बंद करेंगे
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों (Wrestlers protest) ने उनके ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते गए मैडल्स को गंगा में प्रवाहित करने की घोषणा की है। पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया मैडल्स लेकर आज हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे आज शाम को हरिद्वार में गंगा में मैडल्स प्रवाहित करेंगे।
इस संबंध में साक्षी मलिक ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया है, जिसमें पहलवानों के साथ 28 मई को हुई पुलिस कार्रवाई का भी जिक्र किया है और लिखा है कि हमारे गले में सजे इन मैडल्स का अब कोई मतलब नहीं लग रहा है। इनको लौटाने की सोचने भर से हमें मौत लग रही है। लेकिन अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता करके भी क्या जीना। मैडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं, इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा, इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन बैठ जाएंगे। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए देह त्याग दी थी।
किसान आंदोलन की तरह दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे
पहलवानों के समर्थन में जींद में खापों व किसानों ने पंचायत कर ऐलान किया कि दिल्ली में दूध, सब्जी, फल और अन्य सामान की सप्लाई को बंद करेंगे। किसान आंदोलन की तरह दिल्ली को चारों तरफ से घेर लिया जाएगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।