
उदयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार शाम उदयपुर पहुंचे। वे इस यात्रा के तहत सोमवार को शहर में महाराणा प्रताप जयंती समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को हेलीकॉप्टर से उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड पहुंचे। यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद गहलोत सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। इस दौरान फतहसागर किनारे मुख्यमंत्री जनता के बीच भी पहुंचे। यहां बच्चों सहित शहर के कई लोगों ने सीएम गहलोत के साथ सेल्फी लेकर इस यादगार पल को मोबाइल में कैद किया। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को शहर में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सोमवार सुबह 9.30 बजे हिरण मगरी में आचार्य वर्धमान सागरजी के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के सम्मेलन व सुखाडिय़ा विवि के प्राकृत भवन के शिलान्यास समारोह। 10.30 बजे हिरण मगरी सेक्टर 4 में नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण शिविर का उद्घाटन करेंगे। 11 बजे टाउनहॉल में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे गोवर्धन विलास में डेयरी दिवस समारोह में शामिल होकर शाम 7.15 बजे टीआरआई एवं भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति कला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा।

मंगलवार सुबह डूंगरपुर जाएंगे
मुख्यमंत्री 23 मई को सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां सुबह 10 बजे पहुंचकर पीठ सीमलवाड़ा में जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे तथा 11 बजे महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के समीप नयागांव पहुंचेंगे और राहत कैम्प का निरीक्षण करेंगे।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और
पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।