नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। अमरनाथ यात्रा (amarnath yatra 2023) 1 जुलाई से शुरू ओ जाएगी और 31 अगस्त तक चलेगी। श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है कि अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में 62 दिवसीय पवित्र यात्रा के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गया है। इस साल यात्रा 1 जुलाई को शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगी।
श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अधिकारिक वेबसाइट http://www.jksasb.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा इस वर्ष आधार-आधारित पंजीकरण भी शुरू हुआ है। जिसमें पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री के अंगूठे का स्कैन लिया जाएगा।
इस आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं अमरनाथ यात्रा
13 से 70 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए पंजीकरण करवा सकता है, यात्रा पर आने के लिए उसे प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। यात्रा पर जाने वाले लोग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90 शाखाओं, यस बैंक की 37 शाखाओं और एसबीआई बैंक की 99 शाखाओं सहित देश भर की 542 बैंक शाखाओं में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : देवदर्शन यात्रा
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।