मेघगर्जना और तेज हवाओं का दौर भी चला
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक निकला। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को उदयपुर शहर सहित प्रदेश में कई जगह बारिश हुई।
शहर में सुबह से बादल छाए रहें। इसी बीच दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर के लिए बारिश का क्रम तेज भी हुआ इस दौरान मेघगर्जना भी हुई। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली कड़की और बारिश का क्रम और तेज हो गया। इसी बीच शाम करीब चार बजे शहर में तेज हवाओं का भी दौर शुरू हो गया। तेज हवा, बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का तालमेल ऐसा बना मानों मानसूनी सीजन चल रहा हो। वीडियो देखें :
किसानों की चिंता कम होती नजर नहीं आ रही
इस पूरे महीने रूक रूक कई बार बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है और अभी भी मौसम को लेकर किसानों की चिंता पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा,अजमेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हो सकती हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। 1 अप्रैल से विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की संभावना है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।