उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। वन और वन्यजीवों के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे सेवानिवृत वन अधिकारी राहुल भटनागर को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) में एक्सपर्ट मेंबर (विशेषज्ञ सदस्य) नियुक्त किया गया है (Rahul Bhatnagar NTCA Expert Member)। राहुल भटनागर के मनोनयन में उनकी इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के दौरान रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर की पोस्टिंग को ध्यान में रखा गया है। इस संबंध में एनटीसीए के एआईजी साजिद सुलतान ने पत्र जारी कर एनटीसीए के विशेषज्ञ सदस्यों की सूची भी जारी की है।
जारी की गयी सूची के अनुसार उड़ीसा के सेवानिवृत पीसीसीएफ एसएस श्रीवास्तव, राजस्थान वन विभाग के सेवानिवृत सीसीएफ राहुल भटनागर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल रवि सिंह, जबलपुर एमपी में डीसीपी कंसलटेंट पेथोलॉजी रूप नारायण, देहरादून के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सीनियर प्रोफेसर रह चुके डॉ. प्रदीप के. मलिक, एनटीसीए के पूर्व आईजीएफ डब्ल्यू लॉन्गवाह, मध्यप्रदेश के पूर्व एपीसीसीएफ एचएस नेगी और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की चीफ इकोनोमिस्ट डॉ. मधु वर्मा को एनटीसीए के एक्सपर्ट/प्रोफेशनल मेम्बर नियुक्त किया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।