
तीन बच्चों की हत्या कर पिता के सुसाइड करने का संदेह
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा (kotra udaipur) में मंगलवार को घर में परिवार के सभी सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले तो सनसनी फैल गयी। आशंका जताई जा रही है कि घर में पिता ने पहले 15 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय व 4 वर्षीय दो बेटियों तीन बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक की पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से ही रायसा डिप्रेशन में था और आर्थिक तंगी के चलते तनाव में चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि कोटड़ा के मामेर निवासी रायसा (45), उसका बेटा वाजपई(15), बेटी टिपुरी(12) और किंजल(4) चारों के शव घर में अंदर फंदे से लटके मिले हैं। शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। रायसा की पत्नी की मौत बीते सालों में हो चुकी है। रायसा किराणे के छोटे-मोटे सामान की दुकान चलाता था और पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
पुलिस ने कहा मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मौके से एफएसएल टीम ने भी सैंपल इकट्ठे किए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के स्पष्ट कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।