
बीकानेर,(एआर लाइव न्यूज)। बीकानेर पुलिस (bikaner police) को सोमवार देर रात नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 1 36 करोड़ रूपए बरामद किए हैं। यह राशि हवाला कारोबार से जुड़ी बताई जा रही है।
सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने रात को नाकाबंदी की हुई थी। गंगानगर चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका गया। शुरूआत में कार चालक ने 35-40 लाख रूपए कार में होने की बात कही, लेकिन पुलिस टीम को संदेह हुआ। टीम ने पूरी गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी और पीछे की सीट पर रखी राशि हुई। राशि में 500, 2000 और 100 रूपए के नोट की गड्डियों में रखे थे।
35-40 लाख रूपए से ज्यादा राशि होने के संदेह पर पुलिस टीम चालक को थाने लेकर पहुंची। वहां करीब तीन घंटे तक नोटों की गिनती की गयी, जिसमें 1 करोड़ 36 लाख 5 हजार रूपए राशि होना पता चला। पुलिस ने बताया कि कार चालक नया शहर निवासी भवानीशंकर से राशि के बारे में पूछताछ की गयी तो वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। इस पर राशि ब्त कर ली गयी है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।