
तैयारी बैठक में बोले कलेक्टर ताराचंद मीणा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में आगामी 24 से 26 मार्च तक होने वाले मेवाड़ महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इस महोत्सव का केेंद्र बिन्दु पिछोला झील के किनारे गणगौर घाट रहता है।
शनिवार को हुई तैयारी बैठक में कलेक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर में होने वाले मेवाड़ महोत्सव के स्वरूप को लेकर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने मुख्य आयोजक के रूप में सीधे तौर पर जिम्मेदार रहने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारियोंं से कहा कि मेवाड़ का जैसा नाम है और जैसी मेवाड़ की देश और दूनिया में महिमा है कम से कम उस स्तर का महोत्सव तो होना ही चाहिए। मेवाड़ महोत्सव भव्य हो और पूरे जिले में यह महोत्सव होना चाहिए। मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप से जुड़े स्थानों पर भी इस प्रकार की मेवाड़ महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम होने चाहिए।
सिर्फ 200-300 लोगों के बीच मेवाड़ महोत्सव करने का क्या औचित्य ?

मरू महोत्सव का उदाहरण देते हुए कलेक्टर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेवाड़ महोत्सव मरू महोत्सव जैसा भव्य क्यों नहीं करते, सिर्फ 200 300 लोगों के बीच मेवाड़ महोत्सव करने का क्या औचित्य? । कलेक्टर ने पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना को निर्देश दिए कि मेवाड़ महोत्सव के तहत परंपरागत रूप से सिर्फ गणगौर घाट पर ही आयोजन न हो,बल्कि मरू महोत्सव की तरह रंगारंग शोभायात्राए अन्य पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आदि भी हो।
बैठक में कई सुझाव आए
उपस्थित अधिकारियों और पर्यटन से जुड़े लोगों ने कई सुझाव भी दिए। निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने गांधी ग्राउंड पर गैर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन का सुझाव दिया। श्वेता शर्मा ने गोवर्धन सागर की पाल पर भी मेवाड़ महोत्सव से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करने का सुझाव दिया। होटल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सहेलियों की बाड़ी व अन्य पर्यटन स्थलों पर अलग.अलग सांस्कृतिक आयोजन का सुझाव दिया।

व्यवस्थाओं को लेकर विभागों को दी जिम्मेदारियां
बैठक में कलक्टर ने इस आयोजन में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपें व पूर्ण समन्वय के साथ आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम सिटी प्रभा गौतम, होटल व गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारी व आयोजन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और
पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।