
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण में आज चौथे दिन गुरूवार को भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया (budget session 2023 adjourned)। अडानी समूह की जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग और लंदन में दिए भाषण को लेकर राहुल गांधी की माफी की मांग पर लगातार चौथे दिन पक्ष और विपक्ष में गतिरोध बना रहा। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि केन्द्रीय बजट 2023 के पेश होने के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ है।
अडानी मामले की जेपीसी जांच से क्यों डर रही है केंद्र सरकारः खड़गे
विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी विवाद और जेपीसी की मांग को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जिस मांग को लेकर हमने कल विरोध प्रदर्शन किया था, आज भी वही है। हमारी जेपीसी की मांग है, लेकिन ये सरकार मान नहीं रही। इसलिए आज हमने मानव श्रृंखला बनाई। जब उनके पास बहुमत है तो वो जेपीसी के लिए क्यों डर रहे हैं।

संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो अपनी बात रखूंगाः राहुल गांधी
लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा है और यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे।