IPS दिनेश एमएन को एसीबी से ट्रांसफर कर एडीजी क्राइम बनाया गया
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात 75 आईपीएस की तबादला सूची जारी की। कई जिलों के आईजी, एसपी बदलने के साथ ही एडीजी के ट्रांसफर भी हुए हैं। उदयपुर के नए आईजी अजयपाल लांबा होंगे (udaipur IG Ajaypal lamba), वहीं उदयपुर आईजी प्रफुल्ल कुमार का जयपुर पुलिस मुख्यालय अपराध शाखा के आईजी पद पर ट्रांसफर हुआ है। आईपीएस अजय सिंह को डीआईजी एसएसबी लगाया है। उदयपुर संभाग के चार जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं।
गत कुछ वर्षों से भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने वाले एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन का भी तबादला हो गया है। एडीजी दिनेश एमएन को एसीबी से ट्रांसफर कर एडीजी क्राइम लगाया गया है। दिनेश एमएन जनवरी 2019 से लगातार एसीबी में थे। चर्चा है कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह सूचि सरकार के लिए कई मायनों में अहम थी।
संभाग के 4 जिलों के एसपी भी बदले
उदयपुर संभाग के नए आईजी अजयपाल लांबा उदयपुर जिले के एसपी भी रह चुके हैं। वहीं IPS सुधीर जोशी को राजसमंद एसपी, कुंदन कंवरिया को डूंगरपुर एसपी, अमित कुमार को प्रतापगढ़ एसपी, अभिजीत सिंह को बांसवाड़ा एसपी लगाया है। आईपीएस रंजिता शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर लगाया गया है।