
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। मोदी सरकार का आज 1 फरवरी को दसवां बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में करीब डेढ़ घंटे का बजट भाषण दिया। जिसमें आमजनता के लिए सबसे बड़ी घोषणा टैक्स स्लैब में छूट की रही। अब आमजनता की 7 लाख रूपए तक की आय टैक्स फ्री हो गयी है। लेकिन खासबात है कि इसका फायदा नए टैक्स सिस्टम में ही आमजन को मिल सकेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार विकास के लिए सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रचर और डिजीटलकरण पर ज्यादा रहा है। रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये की पूंजीगत निधि का प्रावधान बजट में किया गया है, जो 2013-4 में उपलब्ध कराई गई धनराशि से 9 गुना अधिक और अब तक की सर्वाधिक राशि है।
आयकर छूट का फायदा देश के बड़े हिस्से (मध्यम वर्ग) को मिलेगा। करीब 8 साल से देश का बड़ा सेग्मेंट टैक्स छूट बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहा था। वित्तमंत्री ने कहा कि नए टैक्स रेजीम में अब 7 लाख रुपये तक कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक नए और पुराने टैक्स स्लैब में रिबेट की लिमिट 5 लाख रुपये थी, जिसे 2 लाख बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है।
टैक्स स्लैब में 0 से 3 लाख रूपए आय पर आईटीआर भरना भी जरूरी नहीं होगा। वहीं 3 लाख ये अधिक आय पर आईटीआर तो भरना होगा, बस 7 लाख रूपए तक की आय में टैक्स में रिबेट मिलने से टैक्स राशि देनी नहीं पड़ेगी। तो ऐसे में 7 लाख रूपए तक की आय टैक्स फ्री रहेगी।
टीवी सस्ते होंगे, क्यों कि पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% कर दी गई है। मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई। सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ाया गया। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से चांदी से बने आइटम्स महंगे होंगे।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज लॉन्च किया जाएगा, यह एमएसएमई का प्रोडक्शन बढ़ाने और मार्केट तक पहुंचाने में मदद करेगा। नई क्रेडिट गारंटी स्कीम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसमें छोटे-मझोले उद्यमों को बिना गारंटी के 2 लाख करोड़ रुपए तक का क्रेडिट दिया जाएगा।
PM आवास योजना के बजट में 66 प्रतिश बढ़ोतरी हुई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर अब 79 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड और वाटर एयरो ड्रोन सेंटर्स बनेंगे। सभी शहरों में सीवेज की सफाई मशीनों से की जाएगी।
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
This website uses cookies.