Home

कोर्ट चौराहे पर बाइक सवार दंपत्ति को रोडवेज बस ने टक्कर मारी, महिला को कुचला

दंपत्ति की बेटी की दो दिन बाद होनी है शादी, घर में खुशिया मातम में बदलीं

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर के व्यस्ततम कोर्ट चौराहे पर (accident in udaipur) सोमवार दोपहर रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला धन्नीबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं बाइक चला रहे लोगर डांगी घायल हैं, रोडवेज बस चालक भीलवाड़ा निवासी लहरूलाल मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि भुवाणा निवासी लोगर डांगी की बेटी की दो दिन बाद शादी है, जिसके चलते लोगर डांगी पत्नी धन्नी बाई के साथ खरीददारी करने मंडी जा रहे थे।

हादसे के बाद डिवाइडर हटाने की मांग को लेकर वकीलों ने मौके पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की। वहीं परिजनों के साथ डांगी समाज के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए और आर्थिक सहायता की मांग कर शव मौके से हटाने से इनकार कर दिया। मामला बढ़ता देख एडीएम सिटी प्रभा गौतम, एडिएसपी चन्द्रशील ठाकुर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। रोडवेज बस प्रबंधक महेश उपाध्याय भी मौके पर आ गए। अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद परिजनों मौके से हटे और शव मोरचरी में रखवाया गया।

एक्सीडेंट करने वाले बस चालक को नौकरी से हटाया जाएगा

रोडवेज बस प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया कि यह रोडवेज बस अनुबंधित है और भीलवाड़ा से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जा रही थी। ऐसे में बस चालक भीलवाड़ा निवासी लहरूलाल सरकारी कर्मचारी नहीं होकर अनुबंधित है। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर इसका अनुबंध खत्म करेंगे और इसे नौकरी से हटाया जाएगा।

दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद महिला को 15 फीट तक घसीटा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यवस्ततम चौराहा होने के बावजूद बस चालक गाड़ी लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। बाइक सवार दंपत्ति बस के आगे चल रहे थे, इस दौरान बस चालक ने गाड़ी आगे निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बस के अगले हिस्से की चपेट में बाइक आ गयी। बाइक सवार दंपत्ति वहीं गिर गए, बाइक चला रहे लोगर डांगी दूसरी तरफ गिरे, वहीं बाइक पर पीछे बैठी धन्नी बाई बस के अगले हिस्से के नीचे आ गयीं। एक्सीडेंट होने के बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी और महिला को कुचलते हुए 15 फीट तक घसीटता ले गया। हादसे में धन्नीबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी होती देख बस चालक मौके से फरार हो गया।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

परिजनों ने बताया कि महिला धन्नीबाई की बेटी की दो दिन बाद शादी होनी है। घर में शादी को लेकर खुशियों का माहौल था, लेकिन जब धन्नीबाई की मौत की खबर घर पर पहुंची तो खुशियां मातम में बदल गयीं। लोगर डांगी और धन्नीबाई शादी की खरीददारी करने के लिए ही भुवाणा स्थित घर से मंडी जाने के लिए निकले थे।

Lucky Jain

Recent Posts

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

8 hours ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

9 hours ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

10 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

17 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago