Home

उदयपुर में बीती रात रही सबसे सर्द रात: औसत से 5 डिग्री नीचे आया न्यूनतम तापमान

2.7 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग ने मकर संक्रांति से सर्दी का असर और तेज होने का जो अनुमान लगाया था वह एक बार फिर सटीक साबित हुआ। उदयपुर संभाग सहित प्रदेश में कई जगह कड़ाके की ठंड का दौर बना हुआ है।

मौमस विभाग के अनुसार रविवार को उदयपुर मेें न्यनूतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। जो कि जनवरी में उदयपुर के औसत न्यूनतम तापमान से 5 डिग्री कम हैं। शनिवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। इस हिसाब से 24 घंटे में ही उदयपुर के रात के तापमान में 4.7 डिग्री की कमी आयी हैं।

इस सीजन में उदयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा और उस कारण सर्दी का असर भी तेज रहा। इस कारण जगह जगह लोग अलाव तापते हुए भी नजर आए। शाम होते ही बाजारों में लोगों की चहल पहल भी कम हो गई। चित्तौड़ में न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकरी में दर्ज किया गया।

शीत लहर और तेज सर्दी के असर को देखते हुए उदयपुर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जिले के सभी निजी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया हैं। एडिएम सिटी प्रभा गौतम ने रविवार सुबह इसके आदेश जारी किए हैं। यह आदेश जिले के सभी निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त(केंद्रीय विद्यालय को छोडक़र) लागू होगा। हालांकि परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

कई जगह बर्फ जमी नजर आयी

रात के तापमान में एकदम कमी आने से प्रदेश में कई जगह सुबह के समय खुले में बर्फ जमी हुई नजर आयी। माउंट आबू में रात का तापमान औसत से काफी नीचे चले जाने से यहां ठंड का बड़ा असर नजर आ रहा है। उदयपुर जिले में भी सुबह के समय कुछ जगह खेतों में,घरों के बाहर खड़े वाहनों पर हल्की बर्फ जमी नजर आयी।

प्रदेश में 4 डिग्री से कम तापमान वाले शहर

उदयपुर 2.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़ माइनस 1.4,फतेहपुर सीकरी माइनस 4.7,भीलवाड़ा 0.6,वनस्थली 2.1, सीकर 0.5,जैसलमेर 2.3, बीकानेर 1.2, चूरू माइनस 2.5, अंता बारा 1.7, संगारियाहनुमानगढ़ 1.8, जालोर 4.0, सिरोही 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Devendra Sharma

Recent Posts

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

8 hours ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

9 hours ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

10 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

17 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago