16 जनवरी को होगा डेमोस्ट्रेशन
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। चुनाव आयोग ने गुरूवार को रिमोट वोटिंग मशीन (RVM) की घोषणा की। चुनाव आयोग 16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के सामने इस मशीन का डेमोस्ट्रेशन देगा। इस रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन के जरिए दूसरे राज्य और जिलों में रहने वाले लोग मतदान कर सकेंगे और उन्हें उनके होम टाउन भी नहीं आना पड़ेगा।
चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक और युवा काम और नौकरी के चलते मतदान करने उनके गृह जिला या गांव नहीं लौट पाते हैं। आयोग ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में वोटर टर्नआउट 67.4% था। 30 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। वोटिंग में इनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए RVM महत्वपूर्ण साबित होगा।
RVM को अभी कई पेचीदगियों और चुनौतियों को पास करना होगा
इसे आईआईटी मद्रास की मदद से बनाया गया है। मल्टी कॉन्स्टीटुएंसी रिमोट ईवीएम एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है। हालां कि RVM सिस्टम में ऐसा भी नहीं होगा कि लोग घर बैठे मतदान करें, उन्हें रिमोट पोलिंग बूथ तक पहुंचना होगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पोल पैनल ने रिमोट वोटिंग पर सिर्फ कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है, इससे संबंधित कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी पेचीदगियों पर चर्चा की जानी है, इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के विचार और सुझाव भी मांगे गए हैं।