राजसमंद,(आर लाइव न्यूज)। नवोदय एलुमनी राजसमंद के तत्वावधान में राजस्थान राज्य स्तरीय एलुमनी का अयोजन भिक्षु निलियम राजसमंद में हुआ। इसमें प्रतिभागियोें ने अपने अपने अनुभव सुनाने के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजसमंद अलुमनी अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने राजसमंद एलुमनी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि कमलेश ने ऊर्जा द्वारा कोटा की कोचिंग से किए गए अनुबंध की जानकारी दी। उन्होंने एलुमनी के आयोजन को अच्छा प्रयास भी बताया। विशिष्ट अतिथि नेमिचंद पारिक ने एलुमनी की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के बारे में बताया । भरतपाल सिंह शेखावत व सीकर से आए डॉ. गंगाधर शारन ने भी अनुभव सुनाए। मधु कुमावत ,उषा, रीना, राजश्री ने डांस की बेहतर प्रस्तुति देकर खूब तालिया बटोरी।

दिलीप कोठारी बने राजसमंद एलुमनी के नए अध्यक्ष
इस अवसर पर दिलीप कोठारी राजसमंद एलुमनी के नए अध्यक्ष चुने गए। समारोह में राजस्थान के विभिन्न शहरों के साथ ही मुंबई सूरत कई शहरों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। राजसिंह, विनोद, हरिओम सिंह, नीरज, नानालाल, बसंत, अरविंद, विकास, गोविंद सहित कई सदस्य मौजूद थे।



