
राजसमंद, (एआर लाइव न्यूज)। भूमि विकास बैंक राजसमंद में कई काश्तकारोें के नाम फर्जी तरीके से ऋण उठाने वालों के खिलाफ अब तक कारवाई नहीं होने से परेशान काश्तकारों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
भूमि विकास बैंक बचाओ संघर्ष समिति, राजसमंद के सदस्यों और प्रभावित काश्तकारों ने सहकारिता मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया है कि बैंक वालों और दलालों की मिलीभगत से षड़यंत्र पूर्वक 50 से अधिक किसानों के नाम पर शत प्रतिशत फर्जी ऋण उठा लिया गया तथा कई काश्तकारों के नाम पर एक ही जमीन पर 4 से 5 बार ऋण उठाकर घोटाला भी किया गया।
सहकारिता मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में यह भी बताया है कि इस मामले में संघर्ष समिति द्बारा 2020 से लगातार शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई हैं। इससे किसानों को मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही हैं। प्रभावित काश्तकारों और संघर्ष समिति ने ज्ञापन में सहकारिता मंत्री से मांग की हैं कि जिन काश्तकारों के नाम पर फर्जी ऋण उठे हैं। उनकी सहकारिता विभाग द्धारा जांच कमेटी गठित कर पिड़ित काश्तकारों को न्याय दिलाया जाए।
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
This website uses cookies.