राजसमंद, (एआर लाइव न्यूज)। भूमि विकास बैंक राजसमंद में कई काश्तकारोें के नाम फर्जी तरीके से ऋण उठाने वालों के खिलाफ अब तक कारवाई नहीं होने से परेशान काश्तकारों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
भूमि विकास बैंक बचाओ संघर्ष समिति, राजसमंद के सदस्यों और प्रभावित काश्तकारों ने सहकारिता मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया है कि बैंक वालों और दलालों की मिलीभगत से षड़यंत्र पूर्वक 50 से अधिक किसानों के नाम पर शत प्रतिशत फर्जी ऋण उठा लिया गया तथा कई काश्तकारों के नाम पर एक ही जमीन पर 4 से 5 बार ऋण उठाकर घोटाला भी किया गया।

2020 से लगातार शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद कारवाई नहीं
सहकारिता मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में यह भी बताया है कि इस मामले में संघर्ष समिति द्बारा 2020 से लगातार शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई हैं। इससे किसानों को मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही हैं। प्रभावित काश्तकारों और संघर्ष समिति ने ज्ञापन में सहकारिता मंत्री से मांग की हैं कि जिन काश्तकारों के नाम पर फर्जी ऋण उठे हैं। उनकी सहकारिता विभाग द्धारा जांच कमेटी गठित कर पिड़ित काश्तकारों को न्याय दिलाया जाए।



