मेडिकल लेजर व कास्मेटिक क्षेत्र में अधिकतम सफलतापूर्वक क्वालिटी इलाज के लिए मिला सम्मान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ स्किन के डायरेक्टर्स एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं। डॉ. अरविंदर सिंह के बाद अब अर्थ स्किन की डायरेक्टर डॉ. दीपा सिंह ने भी मेहनत, लगन और बेहतरीन ट्रीटमेंट के जरिए अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है। डॉक्टर
दीपा सिंह ने लेटेस्ट 15 कॉस्मेटिक व लेजर टेक्नोलॉजी से क्वालिटी प्रोटोकॉल के तहत अधिकतम लोगों को ट्रीटमेंट देकर यह रिकॉर्ड बनाया है।
गौरतलब है कि अर्थ स्किन की डायरेक्टर व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट तथा मेडिकल लेज़र स्पेशलिस्ट डॉ. दीपा सिंह को गत महीनों में महाराष्ट्र गवर्नर ने लेज़र क्वीन की उपाधि से सम्मानित किया था।
इस रिकॉर्ड में लेज़र हेयर रिमूवल, मेडिकल फेशियल, चेहरे व शरीर का कालापन, निशान, दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, एंटीएजिंग, फेस ग्लो, मोटापे जैसे विभिन्न समस्याओं के निवारण तथा कस्टमर संतुष्टि की 5 स्टार रेटिंग को शामिल किया गया। निरीक्षण के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रतिनिधि अदिति भल्ला उदयपुर में अर्थ स्किन सेंटर पहुंची।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रतिनिधि अदिति भल्ला ने सभी मानकों के आधार पर रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन किया और इसके बाद डॉक्टर दीपा सिंह को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया। शीघ्र ही डॉक्टर दीपा सिंह को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
अर्थ स्किन को स्किन ट्रीटमेंट, लेज़र तथा फिटनेस के लिए भारत का सर्वप्रथम क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का गौरव प्राप्त है।