सर्दियों के लिए कंबल भी दे रहे जरूरतमंदों को
विकास कुमार सोनी, गोंडा। सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोई भूखा न सोये की मुहीम के तहत भोजन वितरण शुरू कर दिया है। रविवार रात को फाउंडेशन की तरफ से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर करीब 200 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन दिया गया। सर्दियों को देखते हुए फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों को कंबल भी दिए जा रहे हैं।
इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पहले यह मुहीम शुरू की थी। हर सप्ताह रविवार और बुधवार को रात के समय जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया जाएगा। संस्था की
मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा ने कहा कि अन्य लोगों के सहयोग से हम यह सबकुछ कर पा रहे हैं। हमारा उद्देश्य एक ही है कि कोई भूखा न सोये। फाउंडेशन के अभियान के तहत जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में इंकलाब फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आयुष मिश्रा, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह सिंह, रजनीश पांडेय नंदन, अजय प्रकाश सिंह, जसपाल सलूजा सहित अन्य ने सहयोग किया।