राजसमंद(एआर लाइव न्यूज)। सांसद दीया कुमारी ने रविवार को नेशनल हाइवे गोमती-ब्यावर निर्माणाधीन फोरलेन का निरीक्षण किया। इस फोरलेन के बनने से गोमती से ब्यावर तक आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।
सांसद दीया कुमारी ने फोरलेन के तहत बन रही पुलियाओं की कार्य प्रगति भी देखी और समय पर काम पूरा करने पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि वर्षो से लंबित फोरलेन का काम शुरू हुआ है इसका काम पूरा होते ही लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी,सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ, महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल भी मौजूद थे।
कमलोत्सव का शुभारंभ भी किया
दीयाकुमारी सेवा पखवाड़ा के तहत हुए कार्यक्रम में भी शामिल हुई उन्होंने कमलोत्सव का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी,सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ, महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, प्रधान अरविंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।