
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश सहित उदयपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उदयपुर में बुधवार को 27 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जो पिछले 4 महीनों में सर्वाधिक है। हर दिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के चलते कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 121 हो गए हैं। इनमें 120 का उपचार का तो होम आईसोलेशन में रहकर चल रहा है, लेकिन 1 संक्रमित अस्पताल में भर्ती है।
उदयपुर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में आज मिले कुल 27 कोरोना संक्रमितों में 18 शहरी क्षेत्र और 9 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इनमें 16 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 8 लोग क्लोज कॉन्टेक्ट से संक्रमित हुए है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना वॉरियर्स भी चपेट में आ रहे हैं। 27 संक्रमितों में से 3 कोरोना वॉरियर्स हैं।
जयपुर, जोधपुर, अलवर और उदयपुर में सर्वाधिक कोरोना एक्टिव केस

प्रदेश के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आज राजस्थान में 343 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की 2 हजार से पार जाकर 2209 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस सबसे ज्यादा जयपुर में 715, जोधपुर में 215, अलवर में 181, उदयपुर में 132, अजमेर में 108 और दौसा में 107 हैं। प्रदेश में सिर्फ पाली ही एकमात्र ऐसा जिला बचा है, जो कोरोना मुक्त है, क्यों कि अभी तक यहां न तो कोई कोरोना एक्टिव केस है और न ही संक्रमित मिला है।
