
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि सरकार चीन की तीन मोबाइल कंपनियों ओप्पो, वीवो और श्याओमी द्वारा की जा रही कर चोरी के मामलों की जांच कर रही है और उन्हें इस संबंध में नोटिस दिया गया है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि राजस्व खुफिया विभाग डीआरआई ने मोबाइल कंपनी ओप्पो को कुल 4389 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क के लिए नोटिस जारी किया है। कंपनी ने इंपोर्ट किए कुछ सामानों का गलत डिक्लेरेशन किया और इस आधार पर सीमा शुल्क में कम भुगतान किया। कंपनी 4389 करोड़ रूपए डिमांड के मुकाबले अभी खुद 450 करोड़ रूपए जमा करने आई है।
श्याओमी के बारे में वित्त मंत्री ने बताया कि यह असेंबल किए गए एमआई मोबाइल फोन से संबंधित है। मंत्री ने कहा, इन्हें तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और उन पर लगभग 653 करोड़ रुपये की शुल्क देनदारी है। उन्होंने केवल 46 लाख रुपये जमा किए हैं।
तीसरी कंपनी वीवो इंडिया है। जिसके लिए 2217 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने 60 करोड़ रुपये स्वैच्छिक रूप से जमा किए हैं। इसके अलावा एजेंसी वीवो समूह की 18 अन्य कंपनियों पर भी नजर रखे हुए हैं।

