आरोपी एक ही मोबाइल नंबर पर बदल रहा फोटो : अब लगाई मंत्री शांति धारीवाल की फोटो
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के चहेते दबंग आईपीएस एडीजी दिनेश एमएन के नाम पर इन दिनों एक धोखेबाज ठगी का प्रयास कर रहा है। अज्ञात धोखेबाज ने एडीजी दिनेश एमएन की फोटो वॉट्स-एप प्रोफाइल में लगाई हुई है और खुद को दिनेश एमएन बताकर लोगों से धनराशि और गिफ्ट वाउचर की मांग कर रहा है।
एडीजी दिनेश एमएन के ध्यान में जैसे ही यह मामला आया, उन्होंने इस आरोपी से सावधान रहने की अपील की है। एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने कहा है कि ऐसे धोखाधड़ी वाले मैसेज, फोन से सावधान रहें और ऐसे किसी भी धोखेबाज के झांसे में नहीं आएं। वहीं पुलिस आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी है।
एसीबी से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार अज्ञात धोखेबाज ने 8839060836 मोबाइल नंबर के वॉट्सएप प्रोफाइल फोटो में एडीजी दिनेश एमएन की फोटो लगाई हुई है। अब वह धोखेबाज अलग-अलग लोगों मैसेज भेज कर खुद को दिनेश एमएन बता रहा है और लोगों से धनराशि व गिफ्ट वाउचर की मांग कर रहा है। अगर कोई वापस उस नंबर पर फोन करता है तो वह दिनेश एमएन बनकर खुद को मीटिंग में बिजी होने का मैसेज कर बात करने से बच रहा है।
आरोपी ने फोटो बदलकर लगाई मंत्री शांति धारीवाल की फोटो
एसीबी ने जैसे ही इस नंबर के जरिए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया है आरोपी ने आईपीएस दिनेश एमएन की फोटो हटाकर अब वरिष्ठ नेता और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की फोटो लगा ली है। आरोपी वाट्स-एप प्रोफाइल फोटो बदल-बदल कर लोगों से ठगी का प्रयास कर रहा है।