मावली आबकारी थाने का अनुबंधित चालक फरार
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने सोमवार को जिले के मावली आबकारी थाने के प्रहाराधिकारी (पेट्रोलिंग ऑफिसर) रविन्द्र सिंह खींची को मासिक बंधी के 25 हजार रूपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, वहीं आबकारी में कार्यरत अनुबंधित ड्राइवर भैरूसिंह चुंडावत मौके से फरार हो गया है।
आरोपी ढाबा मालिक जीवन लाल मेनारिया से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पूर्व में भी जबरन 47800 रूपए वसूल चुके थे और अब मासिक बंधी के 30 हजार रूपए मांग रहे थे।
एसीबी एडि.एसपी उमेश ओझा ने बताया कि मूलतः जोधपुर हाल उदयपुर निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह खींची मावली स्थित आबकारी थाने में प्रहराधिकारी है। वहीं भीमल मावली निवासी भैरू सिंह पुत्र भंवर सिंह चूंडावत मावली आबकारी थाने में अनुबंध पर चालक है। रविन्द्र सिंह को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं भैरू सिंह मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्रहराधिकारी रवीन्द्र ने ढाबे पर जबरन अलमारी से निकाल लिए थे 47800 रूपए
परिवादी जीवनलाल मेनारिया ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसका मेनार चौराहे पर राजश्री होटल नाम से ढाबा है। पिछले दिनों आबकारी थाने के प्रहराधिकारी रविन्द्र सिंह उसके ढाबे पर आए और धमकाते हुए कहा कि ढाबे पर अवैध शराब और डोडा चूरा का धंधा करता है, झूठा केस बना जेल में डाल दूंगा। यह कहकर रविन्द्र सिंह ने ढाबे की अलमारी में रखे 47800 रूपए जबरन ले लिए और धमकी दी कि यहां ढाबा चलाना है तो मासिक बंधी के 30 हजार रूपए हर माह देने होंगे।
परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया तो रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई, इसमें प्रहराधिकारी रविन्द्र सिंह के दलाल ड्राइवर भैरू सिंह ने 25 हजार रूपए मासिक बंधी तय की। इस पर आज एसीबी निरीक्षक हरिशचन्द्र सिंह और सोनू शेखावत के नेतृत्व में टीम मावली आबकारी थाने के आस-पास पहुंच गयी।
प्रहराधिकारी और उसके ड्राइवर ने रिश्वत राशि का कर लिए बंटवारा
रविन्द्र सिंह ने परिवादी को मासिक बंधी के 25 हजार रूपए लेकर थाने पर ही बुला लिया। प्रहाराधिकारी रविन्द्र सिंह के कहने पर ड्राइवर भैरू सिंह ने मासिक बंधी के 25000 रूपए परिवादी से ले लिए। इसके बाद ड्राइवर भैरू सिंह ने 4 हजार रूपए खुद के पास रखे और 21 हजार रूपए प्रहाराधिकारी के ऑफिस रूम में रखी रविन्द्र सिंह के पेंट की जेब में रख दिए।
इसी दौरान कार्यालय पर एसीबी टीम ने दबिश दी और प्रहराधिकारी रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसकी पेट की जेब से 21 हजार रूपए रिश्वत के बरामद किए। हालां कि इस दौरान ड्राइवर भैरू सिंह मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई करने वाली टीम : यह कार्रवाई एसीबी निरीक्षक हरिशचन्द्र सिंह और सोनू शेखावत के नेतृत्व में एएसआई गजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, करण सिंह, टीकाराम, सुरेश और मांगीलाल ने टीम ने की है।