चोरी के दौरान बदमाशों ने की तोड़फोड़, खंडित हुई मां सरस्वति और कालका माता की मूर्तियां
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उबेश्वर जी स्थित उदयपुर की वैष्णों देवी के मंदिर में शुक्रवार रात चोरी हो गयी। बदमाश चांदी के छत्र सहित दानपेटी का ताला तोड़कर दानराशि भी चोरी कर ले गए। चोरी के दौरान बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की, इससे वहां मां सरस्वति और कालका माता की मूर्तियां खंडित हो गयीं। सुबह जब पुजारी जागे तो उसे चोरी का पता चला।
थानाधिकारी सबीर खान ने बताया कि मंदिर से चांदी के छत्र, दानराशि सहित कुछ सामान चोरी हुआ है। बीती रात जब पुजारी मंदिर के नजदीक परिसर में ही सो रहे थे, बदमाशों ने तब घटना को अंजाम दिया। सुबह पुजारी ने जब दानपात्र के टूटे ताले और बिखरा सामान व दो मूतिर्यों को गिरा हुआ देखा तो चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध
यह मंदिर वैष्णों देवी मंदिर के नाम से प्रख्यात है और बड़ी संख्या में लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर लोग मंदिर के बाहर इकट्ठे हो गए। लोगों ने मंदिर में हुई चोरी को लेकर विरोध दर्ज किया। एहतियातन मौके पर अतिरिक्ति पुलिस जाब्ता पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश कर मामला शांत किया।