उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चाइल्ड एण्ड गर्ल्स राइट्स के क्षेत्र में अग्रणी प्लेन इण्डिया दिल्ली के द्वारा आयोजित पांवची प्लेन इण्डिया इम्पेक्ट अवार्ड्स में नारायण सेवा संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल को “यंग चेंज मेकर” अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में आठ युवा समाजसेवी और अपने क्षेत्र में मिसाल बने लोगो को भी विभिन्न अवार्ड दिये गये।